AD

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

भारत में प्रथम


भारत में प्रथम – first in india gk pdf in Hindi

  1. ओलिंपिक पदक जितने वाली भारत की पहली महिला खिलाडी करणं मल्लेश्वरी हैं
  2. भारत की पहली महिला मुख्य मंत्री सुचेता कृपलानी थी
  3. भारत के पहले उप राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधा कृष्णन थे
  4. योजना आयोग के पहले अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरु थे
  5. लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए ओश्कर पाने वाले पहले भारतीय सत्यजीत रे थे
  6. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक रविन्द्र नाथ टेगौर थे
  7. भारत की ओर से छोड़ा गया पहला उपग्रह आर्य भट्ट है
  8. भारत की पहली स्वदेशी बेलेस्टिक मिसाइल पृथ्वी -1 है
  9. भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश एच जे कनिया थे
  10. भारत की पहली मिस वर्ल्ड रीता फारिया थीं

भारत में प्रथम महिलाऐं – first woman in india pdf in Hindi

  1. देश के किसी शहर की प्रथम महिला मेयर तारा चेरियन (मद्रास 1957) थी
  2. देश की प्रथम महिला राजदूत विजयलक्ष्मी पंडित (सोवियत रूस 1947) थी
  3. देश की प्रथम महिला न्यायिक अधिकारी (मुंसिफ) अन्ना चांडी (भू. पू. ट्रावनकोर राज्य 1937) थी
  4. संयुक्त राष्ट्र के महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पंडित (1953) थी
  5. देश की प्रथम महिला अधिवक्ता रेगिना गुहा थी
  6. देश की प्रथम महिला बैरिस्टर कोर्नोलिया सोराबजी (इलाहाबाद उच्च न्यायालय, 1923) थी
  7. उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति अन्ना चांडी (केरल उच्च न्यायालय, 1959) थी
  8. देश के किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्य सचिव पद्मा थी
  9. उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति लीला सेठ (हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, 1991) थी
  10. सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति मीरा साहिब फातिमा बीबी (1989) थी

बैंकों में प्रथम -Banks in the first pdf in Hindi

  1. भारत में खुलने वाला पहला बैंक बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (सन् 1770 में खुला) था
  2. चेक सिस्टम जारी करने वाला भारत का पहला बैंक था
  3. बंगाल बैंक द्वारा पहली बार सन 1784 में चेक सिस्टम जारी किया गया था
  4. बचत खाता खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक प्रेसीडेंसी बैंक था
  5. भारत में खुलने वाला पहला विदेशी बैंक Comptoire d’Escompte de Paris of France सन 1860 में खुला में खुला था
  6. वर्तमान में कार्यरत भारत का सबसे पुराना बैंक “इलाहाबाद बैंक” हैं
  7. विदेश में शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक “बैंक ऑफ इन्डिया” था जिसने सन 1946 में भारत के बाहर लंदन में पहली बार अपनी शाखा खोली थी
  8. म्युचुअल फंड आरम्भ करने वाला भारत का प्रथम बैंक भारतीय स्टेट बैंक है
  9. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला भारत का प्रथम बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इन्डिया है
  10. इन्टरनेट बैंकिंग सेवा शुरू करने वाला प्रथम बैंक ICICI है

विश्व में प्रथम – first in the world gk pdf in hindi

  1. एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने वाला पहला व्यक्ति शेरपा तेनजिंग तथा सर एडमंड हिलेरी थे
  2. उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला व्यक्ति रॉबर्ट पियरी था
  3. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला व्यक्ति एमंडसेन था
  4. साहित्य के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता रेने एफ. ए. सुल्ली प्रुघोम था
  5. शांति के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता जीन एफ. ड्यूनोट एवं फ्रेडरिक पैसी था
  6. चिकित्सा के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता ए.ई. बान बेहरिंग था
  7. भौतिकी के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता डब्ल्यू. ए.रोएंटजन था
  8. रसायन के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता जे.एच. वैंटहॉफ था
  9. अर्थशास्त्र के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता रैगनर फ़्रिश एवं जौन टिनब्रजेन था
  10. भूमिगत मेट्रो रेलवे प्रारंभकर्ता प्रथम देश ब्रिटेन था
  11. बैंक नोट जारीकर्ता प्रथम देश स्वीडन था

भारत में सबसे ऊॅचा सबसे बडा और लम्बा -biggest highest largest longest in india pdf in Hindi

  1. भारत में सबसे बडी नदी गंगा नदी है
  2. भारत का सबसे ऊचॉ दरबाजा बुलन्द दरबाजा है
  3. भारत का सबसे ऊॅचा बॉध भाखडा नांगल बॉध है
  4. भारत की सबसे बडी झील देवताल झील है
  5. भारत की सबसे ऊॅची मीनार कुतुबमीनार है
  6. भारत का सबसे बडा चिडियाघर जूलॉजिकलगॉर्डन्स (कोलकाता) में है
  7. भारत का सबसे बड़ा पशुओं का मेला सोनपुर(बिहार) में लगता है
  8. भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक बन्दरगाह मुम्बई में है
  9. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का झील (उड़ीसा) में है
  10. भारत की सबसे बड़ी झील मीठे पानी की वूलरझील (कश्मीर) में है

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

भारतीय संविधान

भारतीय संविधान की प्रस्तावना -preamble of the indian constitution

हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0 (मिति मार्ग शीर्ष शुक्ल सप्तमी, सम्वत् दो हजार छह विक्रमी) को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

भारतीय संविधान के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य – important facts about the Indian Constitution

  1. भारत ने संविधान (constitution) को 26 नवम्बर 1949 को पारित किया था तथा सम्पूर्ण संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ
  2. भारतीय संविधान (constitution) का पिता डॉ भीमराव अम्बेडकर (Dr BR Ambedkar) को कहा जाता है
  3. वर्तमान संविधान (constitution) 465 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियां है
  4. संविधान (constitution) सभा की प्रथम बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई थी
  5. संविधान (constitution) के निर्माण में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन का समय लगा था
  6. भारतीय संविधान (constitution) 22 भागों में विभाजित है
  7. संविधान (constitution) सभा की अन्तिम बैठक 24 नवम्बर 1949 को हुई थी
  8. भारतीय संविधान (constitution) विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान है
  9. संविधान (constitution) सभा के अस्थाई अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिन्हा तथा स्थाई अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) को नियुक्त किया गया था
  10. भारतीय संविधान (constitution) का जनक डॉ भीमराव अम्बेडकर को माना जाता है क्यूंकि डॉ भीमराव अम्बेडकर (Dr BR Ambedkar) की अध्यक्षता में ही भारतीय संविधान के प्रारूप का निर्माण हुआ था
  11. संविधान (constitution) सभा का अंतिम अधिवेशन 24 जनवरी 1950 को हुआ था
  12. संविधान( constitution) सभा ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया था
  13. 24 जनवरी 1950 को संविधान (constitution) सभा में रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा रचित जन-गन-मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया गया था
  14. बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित वन्देमातरम भारत के राष्ट्रगीत के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया था
  15. 26 जनवरी 1950 को संविधान (constitution) सभा ने सारनाथ स्तिथ अशोक स्तम्भ के शीर्ष की अनुक्रती को राष्ट्रीय चिह्न के रूप में स्वीकार किया
  16. भारत ने सरकारी उद्देश्य के लिए 22 मार्च 1957 को राष्ट्रीय पंचांग को अपनाया भारतीय राष्ट्रीय पंचांग शक संवत पर आधारित है

भारतीय संविधान के स्त्रोत – Sources of the Indian Constitution

  1. भारत का संविधान (constitution) विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है इसलिए भारतीय संविधान को उधार का थैला भी कहा जाता है आइये जानते हैं भारत के संविधान के मुख्य
  2. ब्रिटिश संविधान (constitution) से – संसदीय शासन प्रणाली ; विधि निर्माण प्रक्रया एवं एकल नागरिकता
  3. दक्षिण अफ्रीका के संविधान से – संसोधन प्रणाली
  4. कनाडा के सविधान (constitution) से –संघीय व्यवस्था , केन्द्रीय सरकार के अधीन अवशिष्ट शाक्तियां
  5. अमेरकी संविधान से – प्रस्तावना  मूल अधिकार , सर्वोच्च न्यायलय , न्यायिक पुनरवलोकन , राष्ट्रपति के अधिकार एवं कार्य , उपराष्ट्रपति की स्थति तथा संसोधन प्रणाली
  6. ऑस्ट्रेलियायी संविधान (constitution) से – प्रस्तावना की भाषा , समवर्ती सूची एवं केन्द्र – राज्य संबन्ध
  7. जर्मनी के वाईमर संविधान (constitution) से – राष्टपति के आपातकालीन अधिकार
  8. जापानी संविधान (constitution) से – कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया तथा शब्दावली
  9. रुसी संविधान (constitution) से – मौलिक कर्तव्य
  10. फ्रांसीसी संविधान से – गणतंत्र
  11. आयरलैण्ड के संविधान(constitution) से – राज्य के नीति निदेशक तत्व , राष्टपति के निवार्चन मंडल , राज्यसभा के 12 सदस्यों का मनोनयन
  12. गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट से – 1935 इस अधिनियम के लगभग 200 अनुच्छेद प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय संविधान(constitution) से मिलते जुलते है

भारतीय संविधान के मूल कर्तव्य -fundamental duties of the indian constitution

  1. संविधान का पालन करे और उस के आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे
  2. स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उन का पालन करे
  3. भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे
  4. देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे
  5. भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है
  6. हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उस का परिरक्षण करे
  7. प्राकृतिक पर्यावरण की, जिस के अंतर्गत वन, झील नदी और वन्य जीव हैं, रक्षा करे और उस का संवर्धन करे तथा प्राणि मात्र के प्रति दयाभाव रखे
  8. वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे
  9. सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे
  10. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे जिस से राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छू ले
  11. यदि माता-पिता या संरक्षक है, छह वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करे

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

प्रसिद्ध वैज्ञानिक और उनके अविष्कार


प्रसिद्ध वैज्ञानिक और उनके अविष्कार  – Famous scientists and discoveries  in Hindi

  1. बैरोमीटर(barometer) का अविष्कार इव्हानगेलिस्टा टोरिसेली(Evangelista Torricelli) ने  सन 1644 में किया था
  2. विद्युत बैटरी(Power Battery) का अविष्कार अलेसांड्रो वोल्टा(Alessandro Volta) ने सन 1800 में किया था

  3. वाई-फाई(wi-fi) का अविष्कार बेंजामिन फ्रेकलिन(benjamin franklin) ने सन 1780 में किया था
  4. कॅाब्यूरेटर(Kaaburetr) का अविष्कार जी डैमलर(G. Daimler) ने सन 1876 में किया था
  5. डीजल इंजन(Diesel engines) का अविष्कार रुडोल्फ डीजल(Rudolf Diesel) ने सन 1895 में किया था
  6. डायनामो(Dynamo) का अविष्कार हाइपोलाइट पिक्सी(hippolyte pixii) ने सन 1832 में किया था
  7. डी सी मोटर(DC Motor) का अविष्कार जेनोबे ग्रामे(Zenobe Gramme) ने सन 1873 में किया था
  8. ए सी मोटर(AC motor) का अविष्कार निकोला टेसला(nikola tesla) ने सन 1888 में किया था
  9. इलेक्ट्रो मैग्नेट(Electro-magnet) का अविष्कार विलियम स्टरजन(William Strjn) ने 1824 में किया था
  10. लाउडस्पीकर(Loudspeaker) का अविष्कार होरेस शार्ट(Horace Short) ने सन 1900 में किया था
  11. नियोन-लैम्प(Neon-lamp) का अविष्कार जार्ज क्लाड(Georg Claude) सन 1910 में किया था
  12. स्टील(Steel) का अविष्कार हेनरी बेसेमर(Henry Bessemer) ने सन 1855 में किया था
  13. स्टीम इंजन(पिस्टन)(Steam engine) का अविष्कार थाम न्यूकोमन ने सन 1712 में किया था
  14. सिनेमा(cinema ) का अविष्कार लाउस निकोलस व लाउस लुमियारी(Nicholas Laus Laus Lumiari) ने सन 1895 में किया था
  15. टेलीविजन(Television ) का अविष्कार टेलर फारन्सवर्थ(Taylor Farnswarth) ने सन 1927 में किया था
  16. ट्राँजिस्टर(Transistors) का अविष्कार जॉन बरडीन,विलियम शाकले एवं वाल्टर बर्टेन(John Bardeen, William Shockley and Walter Burten) ने सन 1948 में की थी
  17. थर्मामीटर(thermometer) का अविष्कार गैलिलियो गैलीली(Galileo Galilei) ने सन 1593 में किया था
  18. ट्रांसफार्मर( transformer) का अविष्कार माइकल फैराडे(Michael Faraday) ने सन 1831 में किया था
  19. पनडुब्बी(Submarine) का अविष्कार डेविड बुसनेल(David Busnel ) ने सन 1776 में किया था
  20. माइक्रोस्कोप(microscope) का अविष्कार जेड जानसेन(Z Janssen) ने सन 1590 में किया था
  21. प्लास्टिक(Plastic) का अविष्कार अलेक्जेन्डर(Alecjender) ने सन 1862 में किया था
  22. प्रिटिंग प्रेस(printing press) का अविष्कार जॉन गुटेनबर्ग(John Gutenberg ) ने सन 1455 में किया था
  23. रडार(radar) का अविष्कार डॉ अलबर्ट टेलर(Dr. Albert Taylor) एवं लियो यंग ने सन 1922 में किया था
  24. रेफ्रीजरेटर(Refrigerator) का अविष्कार जेम्स हैरीसन एवं अलेक्जेंडर के टिनिंग(James Harrison and Alexander) ने सन 1850 में किया था
  25. माइक्रोमीटर(Micrometer) का अविष्कार विलियम कोजीन( William Kogin) ने सन 1636 में किया था
  26. जेट इंजन(Jet engine) का अविष्कार फ्रेंक व्हीटल( Frank Whitl) ने सन 1937 में किया था
  27. स्कूटर(Scooter) का अविष्कार जी ब्राडशा(Bradsha) ने सन 1915 में किया था
  28. ट्रेक्टर(tractor) का अविष्कार रावर्ड फॉरमिच(Formic Raward) ने सन 1892 में किया था
  29. लिफ़्ट(Elevator) का अविष्कार इलीसा ओटिस(Ilisa Otis) ने सन 1852 में किया था
  30. माइक्रोफोन(microphone) का अविष्कार ग्राहम बेल(Graham Bell) ने सन 1876 में किया था
  31. मोटर साइकिल(motorcycle) का अविष्कार जी डैमलर( Ji Daimler) ने सन 1885 में किया था
  32. माइक्रोप्रोसेसर(microprocessor) का अविष्कार एम ई हौफ(M E Huf) ने सन 1971 में किया था
  33. वेल्डिंग मशीन(Veldig machine) का अविष्कार एलीसा थॉमसन(Alyssa Thompson) ने सन 1877 में किया था
  34. पेंडुलम घड़ी(Pendulum Clock) का अविष्कार क्रिश्चन हाइजेन्स(Christian Huygens) ने सन 1656 में किया था
  35. टेली स्कोप( Tele Scope) का अविष्कार हैन्स्‍ लैपरसी(Hans Laprsi) ने सन 1608 में किया था
  36. टेलीफाेन(Teliphone) का अविष्कार ग्राहम बेल(Graham Bell) ने सन 1876 में किया था
  37. टैंक(tank) का अविष्कार सर अर्नेस्ट स्विंटन(Ernest Swinton) ने सन 1914 में किया था
  38. सेलूलाइट का अविष्कार अलेक्जेंडर पा‍र्क ने सन 1861 में किया था
  39. मशीन गन(Machine Gun) का अविष्कार जेम्स पक्ले(James Puckle) ने सन 1718 में किया था
  40. नायलॉन(Nylon) का अविष्कार डॉ वालेस कैरोथर्स( Wallace Karothrs) ने सन 1937 में किया था
  41. ग्रामोफोन(Gramophone) का अविष्कार थॉमस अल्वा एडीसन(Thomas Alva Edison) ने सन 1878 ने किया था
  42. ग्लाइड(Glider) का अविष्कार जार्ज कैले(George cale) ने सन 1853 में किया था
  43. गैस लाइटिंग(Gas lighting) का अविष्कार विलियम मरडॉक(William Mrdok ) ने सन 1792 ने किया था
  44. डिस्क ब्रेक(Disc brakes) का अविष्कार एफ लेचेस्टर( F. Lechestr) ने सन 1902 में किया था
  45. डेन्टल प्लेट(Dental plate) का अविष्कार ऐन्थोनी प्लेंटसन(Aenthoni Plentson) ने सन 1817 में किया था
  46. क्रोनोमीटर(Chronometers) का अविष्कार जॉन हैरीसन(John Harrison) ने सन 1735 में किया था
  47. पैराशूट(Parachute) का अविष्कार लुइस एस. लेनोर्मांड(Louis S. Lenormand) ने सन 1783 में किया था
  48. सिलाई मशीन(Sewing Maching) का अविष्कार एलियास होवे(Elias Howe) ने सन 1846 में किया था
  49. टाइपराइटर(Typewriter) का अविष्कार क्रस्टोफर शोलेज,कार्लोस ग्लिडन(Christopher Sholes,Carlos Glidden) ने सन 1867  में किया था
  50. वाशिंग मशीन(Washing Machine) का अविष्कार एल्व्हा फिशर(Alva Fisher) ने सन 1906  में किया था

सामान्य अध्ययन 2

  1. भारत (India) में स्वतंत्रता संघर्ष के दाैरान deccan educational society नामक संस्था की स्थापना बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) ने की थी
  2. 1857 के ग़दर के समय भारत का गवर्नर जनरल लार्ड केनिंग (Lord Canning) था भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन (Haripura session) की अध्यक्षता सुभाषचंद्र बॉस (Subhash Chandra boss) ने की थी
  3. चोरा चोरी कांड (chora choree kaand) 4 फरवरी 1922 को हुआ था
  4. “भारत भारतियों की लिए” यह नारा आर्य समाज (Arya Samaj) ने दिया था
  5. सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) द्वारा 5 प्रकार की रिट जारी की जा सकती है
  6. भारत में नियंत्रण एवं महालेखाकार (Control and Auditor General) की टिप्पणीयों पर कार्यवाही का अंतिम उत्तरदायित्व राष्ट्रपति (President) का होता है
  7. भारतीय संविधान (Indian Constitution) के अनुच्छेद 40 में ग्राम पंचायत की विशिष्ट चर्चा है
  8. नियंत्रण एवं महालेखा(Control and Auditor General)प्रशिक्षण की व्यवस्था भारतीय संविधान(Indian Constitution)केअनुच्छेद 148 से 151 तक की गयी है
  9. किसी राज्य का सर्वोच्च विधि अधिकारी एडवोकेट जनरल (Advocate General) होता है
  10. प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के शासन काल में सम्पति के अधिकार को मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) की सूची से हटाया गया था
  11. चिपको आन्दोलन (Chipko movement) का संबंध वन संरक्षण (Forest preservation) से संबंधित है
  12. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में इंग्लैंड (England), उत्तरी आयरलैण्ड (Northern Ireland), स्काटलैंड(Scotland) और वेल्स (Wells) देश है
  13. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) प्रति वर्ष वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) द्वारा प्रकशित किया जाता है
  14. भारतीय कानूनों (law in India) को राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन द्वारा बनाया जाता है
  15. भारत के आंध्रप्रदेश (Andra Pradesh) राज्य को भारत का पहला भाषा राज्य होने का सम्मान प्राप्त है, क्योंकि वहॉ88.5% जनसंख्या द्वारा तेलुगू बोली जाती है और तेलुगू का भारत में अत्यधिक वोली जाने वाली भाषाओं में तीसरा स्थान है
  16. नाना साहब (Nana Sahib) का दूसरा नाम धूंधूपंत (Dhundhu pant) था
  17. आदिपुराण (Adipuran) के लेखक जिनासेना (Jinasena) थे
  18. केसरी (kesari) एक मराठी समाचार पत्र (Newspaper) था
  19. कुल्लू घाटी (Kullu Valley) धौलाधार और पीर पंजाल (Dhauladhar and Pir Panjal) पर्वतीय श्रेणियों के बीच स्थित है
  20. आईने अकबरी (aaeene akabaree) की रचना अबुल फजल (Abul Fazl) द्वारा की गयी है
  21. आजाद हिन्द फौज (Indian National Army) की स्थापना सुभाष चन्द्र बॉस (Subhash Chandra boss) ने की थी
  22. कर्नाटक (Karnataka) राज्य सदाबहार चन्दन के लिए प्रसिद्ध है
  23. मुख्य निर्वाचनआयुक्त(Chief Election Commissioner) के अलावा केंद्र में दो और निर्वाचन आयुक्त और होते है
  24. लुम्बनी (Lumbini) बुद्ध (Buddha) का जन्म स्थान है
  25. राज्य सरकार के कार्य राज्यपाल (Governor) के नाम से कार्यान्वित किये जाते है





  26. पानीपत (Panipat) की दूसरी लड़ाई 5 नवम्बर 1556 को हुई थी
  27. जहाँगीर (Jahangir) का असली नाम सुल्तान मुहम्मद सलीम (Sultan Muhammad Salim) था
  28. जलियांवाला बाग कांड (Jallianwala Bagh massacre) 13 अप्रैल 1919 को हुआ था
  29. भारत का राष्ट्रपति (President of India) भारत का प्रथम नागरिक कहलाता है
  30. नियंत्रण महालेखा परीक्षक (Control Auditor General) की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है
  31. भारत में पंचायत योजना पूर्व सोवियत संघ (Soviet Union) से ली गयी है
  32. भारत में 1952 में सामुदायिक विकास योजना (Community Development Plan) लागू हुई थी
  33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का पहला अधिवेशन (first session) मुम्बई में 1855 में हुआ था
  34. भारत में पहला समाचार पत्र बंगाल गजट (Bengal Gazette) जेम्स ए हिकी (James A. Hickey’s) ने शुरू किया था
  35. हिमालय पर्वत (Himalayan) की सबसे ऊँची चोटी नेपाल (Nepal) में है
  36. ग्रामीण विकास संस्था (Rural Vikash institution) हैदराबाद (Hyderabad) में है
  37. पोंड (Pond) का रूपये की द्रष्टि में सबसे अधिक मूल्य है
  38. भारत के राष्ट्रपति (President of India) को संसद में महाभियोग (Impeachment) के जरिये पद से हटाया जा सकता है
  39. भारत में जम्मू कश्मीर राज्य का अगल संविधान (Constitution) है
  40. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की विदेशों में सबसे अधिक संख्यां में शाखाएं है
  41. हैदराबाद (Hyderabad) और चंडीगढ़ (Chandigarh) दो-दो राज्यों की संयुक्त राजधानीयॉं (Capital) है
  42. भारत सरकार (Indian government) को राजस्व की सबसे अधिक राशि सीमा शुल्क (Customs) द्वारा प्राप्त होती है
  43. प्रथम भारतीय कमांडर इन चीफ (Commander-in-Chief) जनरल के एम करिअप्पा (K M Cariappa) थे
  44. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिला आशापूर्णा देवी (Ashapurna Devi) थीं
  45. मनसबदारी (Mansabdari) प्रथा अकबर (Akbar) ने शुरू की थी
  46. बांधवगढ़ राष्ट्रीय प्राणी उधान (Bandhavgarh National Zoological Park) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य में है
  47. भारत में वित्त आयोग (Finance Commission) की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है
  48. प्रसिद्ध बाल कविता टिवंकल टिवंकल लिटिल स्टार (Twinkle, Twinkle Little Star) जॉन टेलर (John Taylor) द्वारा लिखी गयी थी
  49. विकासशील देशों में दूध और डेयरी का सबसे अधिक उत्पादन (production) भारत करता है
  50. श्री ज्योति बासु (Mr. Basu) भारत में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री (Chief Minister) रहे थे
  51. भारत में रेडियो प्रसारण (Radio broadcasting) सन 1927 में शुरू हुआ था
  52. मुग़ल रोड (मार्ग ) परियोजना पठानकोट (Pathankot) को श्रीनगर (Srinagar) से जोडती है
  53. केरल (Kerala) राज्य ने शत प्रतिशत साक्षरता (Literacy) प्राप्त कर ली है
  54. साईकैस पौधा फल नहीं देता लेकिन बीज पैदा करता है
  55. गुजरात (Gujarat) के लोथल (Lothal) स्थान पर हड्डपा सभ्यता (Harappan civilization) के अवशेष मिले थे
  56. अजंता (Ajanta) और एलोरा की गुफाएं (Ellora caves) महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में स्थित है
  57. मुग़ल सम्राट शाहजहाँ (Shah Jahan) ने श्रीनगर स्थित शालीमार बाग (Shalimar Bagh) का निर्माण करवाया था
  58. विश्व की सबसे बड़ी नदी अमेजन (Amazon) की लम्बाई (6240 किमी ) है
  59. औरंगजेब (Aurangzeb) ने शिखों के गुरु तेग बहादुर (Teg Bahadur) की हत्या सन 1675 में करवाई थी
  60. हांगहो (Hangho) नदी को चीन का शोक (Chinese mourning) कहा जाता है
  61. अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय (International Court of Justice) का मुख्यालय हेग (Hague) में है
  62. भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल सैम मानक शॉ (SAM Standard Shaw) थे
  63. मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन अमृतसर (Amritsar) में हुआ था
  64. पनामा नहर (Panama Canal) एटलाटिक महासागर और प्रशांत महासागर को जोडती है
  65. विश्व का सबसे बड़ा अबरक का भंडार भारत ( India) में है
  66. सर्वेन्ट्स ऑफ इंडियन सोसाइटी (Society of Indian Servants) के संस्थापक गोपालकृष्ण गोखले (Gopal Krishna Gokhale) है
  67. भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) सर्वप्रथम अशोक (Ashok) के शासन काल में बनवाये गए थे
  68. बंगाल (Bengal) का विभाजन सन 1905 में हुआ था
  69. मलेशिया (Malaysia) रबड़ के उत्पादन में सबसे आगे है
  70. राज्यसभा (Rajya Sabha) का पदेन अध्यक्ष उपराष्ट्रपति (vice-president) होता है
  71. भारत में पेट्रोलियम की खोज सर्वप्रथम डिगबोई (DIGBOI) में हुई थी
  72. वित्त विधेयक (Finance Bill) केवल लोकसभा में पेश किये जाते है
  73. तुंग और भद्रा (Tung and Bhadra) कृष्णा नदी (Krishna river) की सहायक नदियाँ है
  74. रंगास्वामी (Rangaswamy) कप हॉकी (Hockey) से संबधित है
  75. कंजीरंगा (Kanjirnga) वन्य जीव अभ्यारण्य असम (Assam) राज्य में है
  76. दादा साहब फाल्के (Dadasaheb Phalke) पुरस्कार फिल्म जगत (Film industry) में दिया जाता है
  77. आर्य समाज (Arya Samaj) के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती (Swami Dayanand Saraswati) थे
  78. सिन्धु घाटी स्थल कालीबंगन राजस्थान (Rajasthan) में है
  79. गायत्री मंत्र की रचना विश्वामित्र (Vishwamitra) ने की थी
  80. मेगास्थनीज (Megasthnij) द्वारा लिखित पुस्तक का नाम इंडिका (Indica)था
  81. कुम्भ मेला को प्रारंभ करने का श्रेय हर्षवर्धन दिया जाता है
  82. पाटिलपुत्र (Pataliputra) को सर्वप्रथम चन्द्रगुप्त मोर्य (Chandragupta Maurya) ने अपनी राजधानी बनाया था
  83. गुरु गोविन्द सिंह (Guru Gobind Singh) ने सन 1966 को बैसाखी के दिन खालसा पंथ की नीवं रखी थी
  84. दिल्ली के लाल किले (Delhi’s Red Fort) का निर्माण शाहजहाँ (Shah Jahan) के करवाया था
  85. भारत में डाक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी (Lord Dalhousie) है
  86. वास्को डी गामा (Vasco da Gama) पुर्तगाल का रहने वाला था
  87. 1857 के विद्रोह में सबसे पहले अपना बलिदान मंगल पांडे (mangal pandey) ने दिया था
  88. झारखंड (Jharkhand) राज्य का गठन 15 नवम्बर 2000 को हुआ
  89. सूचना का अधिकार (Right to information) जम्मू कश्मीर राज्य में लागू नहीं है
  90. डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) सबसे लम्बे समय तक भारत के राष्ट्रपति रहे थे
  91. राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन 3 अप्रैल 1952 को हुआ था
  92. भारत में कुल 23 उच्च न्यायालय (high Courts) है
  93. लोकसभा(Lok Sabha)के लिए प्रथम आम चुनाव 1952 में हुए थे
  94. उत्तर प्रदेश राज्य का लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है
  95. लोकसभा (Lok Sabha) में कम से कम वर्ष में दो बार सत्र बुलाये जाते है
  96. प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) बने थे
  97. भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायलय इलाहबाद (Allahabad) उच्च न्ययालय है
  98. सर्वोच्च न्यायलय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश हीरालाल जे कनियाँ (Heralal J. Kania) है
  99. उच्चतम न्यायलय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश फातिमा बीबी (Fatima Bibi) थी
  100. सैयद वंश का संस्थापक खिज्र खॉं (Khizr Khan) था
  101. वुद्ध के उपदेश (Buddha’s teachings) का संकलन ग्रंथ विनय पिटिक (Vinay Pitik) है

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

सामान्‍य विज्ञान

मानव विज्ञान और वनस्‍पति विज्ञान

  1. मनुष्‍य का हृदय सामान्‍य: 75 बार धडकता है
  2. रक्‍त दाव को स्फिग्‍नोमैनोमीटर (Sphygnomanometer) से नापते हैं
  3. चमगादड रात के समय पराश्रव्‍य तरंगों की सहायता से उडती है
  4. शरीर के ताप का नियमन मस्तिष्‍क के हाइपोथैलमस (Hypothalamus) अंग से होता है
  5. रक्‍त का थक्‍का विटामिन K सहायता से जमता है
  6. विटा‍मिन D की कमी से सूखा रोग होता है
  7. चेचक के टीके की खोज एडवर्ड जेनर ने की थी
  8. केल्विन स्‍केल पर मानव शरीर का सामान्‍य ताप 310K होता है
  9. ऑख के रेटिना पर बस्‍तु का प्रतिबिक्‍ब बनता है
  10. नियासिन की लगातार कमी के कारण पैलाग्रा रोग हो जाता है
  11. अग्‍न्‍याशय की गडबडी के कारण मधुमेह रोग हो जाता है
  12. मनुष्‍य के रक्‍त का रंग लाल हीमोग्‍लोबिन (Hemoglobin) के कारण होता है
  13. मलेरिया रोग फैलाने वाले मच्‍छर का नाम एनाफ्लीज (Anaphylies) है
  14. रेबीज की बीमारी को हाइड्रोफोबिया के नाम से जाना जाता है
  15. विटामिन B की कमी से बेरी-बेरी नामक रोग होता है
  16. मनुष्‍य में दाद रोग माइक्रोस्‍पोरम कवक के कारण होता है
  17.  वनस्पति विज्ञान के जनक थियोफ्रेस्टस हैं
  18. पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन शारीरिकी कहलाता है
  19. पौधे में श्वसन पत्‍तीयों द्वारा होता है
  20. साधारण मानव में गुणसूत्रों की संख्या 46 होती है
  21. मानव शरीर के जांघ  की हड्डी सबसे लम्बी होती है
  22. अल्‍फा किरेटिन नामक प्रो‍टीन शरीर में त्‍वचा में उपस्थित रहता है
  23. हड्डीयों में फॉस्‍फोरस कैल्शियम फास्फोरस (Calcium phosphorus) के रूप में पाया जाता है
  24. लैक्टिस अम्‍ल के एकत्रित होने से मांसपेशियों में थकावट अनुभव होती है
  25. मनुष्‍य के प्रत्‍येक कोशिका में क्रोमोसोम की संख्‍या 46 होती है
  26. रिकेटस रोग विटामिन डी की कमी के कारण होता है
  27. कोशिका का ऊर्जा गृह माइटोकॉण्डिया (Mitochondria) को कहा जाता है
  28. दॉत मुख्‍य रूप से डेन्‍टाइन के बने होते हैं
  29. यदि कोई व्‍यक्ति दूर की वस्‍तुओं को स्‍पस्‍ट नहीं देख सकता है तो उसमें मायोपिया नामक दृष्टिदोष होगा
  30. लाल रक्‍त कोशिकाओं को निर्माण हमारे शरीर में अस्ति-मज्‍जा में होता है
  31. मनुष्‍य की ऑख में किसी वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब दृष्टिपटल पर बनता है
  32. मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बडा भाग सेरेब्‍लम है
  33. नेत्र दान में मनुष्‍य की ऑख के कॉर्निया का प्रत्‍यारोपण किया जाता है
  34. मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम के कारण होता है
  35. शरीर की सबसे छोटी अस्ति स्‍टैप्‍स कान में पायी जाती है
  36. एक स्‍वस्‍थ मनुष्‍य की नाडी सामान्‍यत: 70 से 80 प्रति मिनट धडकती है
  37.  एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति का सिस्टोलिक रक्तचाप पारा के 80 और 120 मिलिमीटर के बीच होता है
  38. ऑख में प्रवेश करने वाले प्रकाश का नियंत्रण आइरिस द्वारा किया जाता है
  39. मलेरिया के परजीवी का नाम प्‍लैज्‍मोडियम (Plasmodium) है
  40. फलों को पकाने के लिए एथिलीन गैस का प्रयोग किया जाता है
  41. मधुमक्खियों के काटने पर दर्द फार्मिक अम्‍ल के कारण होता है
  42. पौधे के तने से हल्‍दी प्राप्‍त होती है
  43. पक्षियों की पूॅछ उन्‍हें हवा में उडते समय सन्‍तुलन बनाये रखने में सहायक होती है
  44. मानव शरीर की सबसे छोटी मांसपेशी स्‍टेि‍पिडियस है
  45. टमाटर का रंग पकने पर लाल क्रोमोप्‍लास्‍ट के कारण हो जाता है
  46. शरीर में रक्‍ताअल्‍पता की बीमारी को एनीमिया के नाम से जाता है
  47. मोतीयाबिन्‍द रोग ऑख में होता है
  48. मधुमेह के रोगी के पेशाब में शर्करा की मात्रा अधिक हो जाती है
  49. मानव शरीर में पानी की मात्रा 70 प्रतिशत होती है
  50. छोटी ऑत की लंबाई 22 फीट होती है

रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से संबधित प्रश्‍न

  1. नाइट्रस ऑक्‍साइड (nitrous oxide) लाफिंग गैस हाती है
  2. वाशिंग मशीन का कार्य किस सिद्धांत अपकेंद्रण पर आधारित है
  3. जेट इंजन रैखिक संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है
  4. बैगनी रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है
  5. जल के प्रवाह की दर ‘वेन्चुरीमीटर’ से ज्ञात करते हैं
  6. इस्पात में ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी
  7. लेंस की क्षमता का मात्रक डायोप्टर है
  8. कार्य का मात्रक जूल है
  9. कैण्डेला मात्रक ज्योति तीव्रता है
  10. मोनाजाइट थोरियम अयस्क है
  11. ‘गन मेटल’  तांबा, टिन और ज़िंक अयस्क है
  12. माइकोलॉजी में कवक का अध्ययन किया जाता है
  13. कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर पृष्ठ तनाव के कारण नाचते हैं
  14. पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला एक अवतल लेंस की तरह बर्ताव करता है
  15. दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक बढ़ता है
  16. ‘सेकेण्ड पेण्डुलम’ का आवर्तकाल 2 सेकेण्ड होता है
  17. दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं
  18. सर्वाधिक कठोर तत्व हीरा होता है
  19. रेडियोऐक्टिवता (Radioactivity) की खोज हेनरी बेकरल ने की थी
  20. तेल का एक बैरल लगभग 159 लीटर के बराबर है
  21. सूर्य के प्रकाश का अवरक्त भाग सौर कुकर को गर्म करता है
  22. एल.पी.जी गैस में ब्‍यूटेन और प्रोपेन होता है
  23. क्रोलाइट एलुमिनियम (Chromatic aluminum) धातु का अयस्‍क है
  24. कोबाल्‍ट ऑक्‍साइट कॉच में गहरा नीला रंग प्रदान करता है
  25. गैस की दाव मैनोमीटर से नापे जाते हैं
  26. परमाणु बिजलीघरों में न्‍यूक्‍लीय विखण्‍डन की क्रिया होती है
  27. हाइड्रोजन सल्‍फाइड (Hydrogen sulphide) गैस में से सडे अंडे जैसी गंध आती है
  28. जल में प्रकाश का वेग 225000 किमी/से. होता है
  29. इलेक्‍टॉन न्‍यूनता वाला परमाणु धन आयन कहलाता है
  30. ताप बढाने पर द्रवों की श्‍यानता घट जाता है
  31. किसी बस्‍तु का वेग दोगुना करने से उसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है
  32. सोने के आभूषण बनाने के लिए उसमें तॉबा धातु मिलाई जाती है
  33. पिटवॉ लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है
  34. ध्‍वनि को मापने की ईकाई डेसीबल है
  35. दूध से दही बनाने वाले जीवाणु को बैक्‍टेरियम लैक्टिसि एसीडाइ कहते हैं
  36. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलने से कमरे का ताप बढ जाता है
  37. विटामिन E का रासायनिक नाम टेकोफेेेेरॉन है
  38. कॉपर सल्‍फेट को गर्म करने पर उसका रंग सफेद हो जाता है
  39. कच्‍चे फलों को कृतिम रूप से पकाने के लिए एथिलीन व एसिटिलीन गैस का प्रयोग किया जाता है
  40. कॉच पर लिखने केे लिए हाइड्रोजन फ्लोराइड अम्‍ल का प्रयोग किया जाता है
  41. पृथ्‍वी से पलायन वेग का मान 1102 किमी/ सेकण्‍ड
  42. अत्‍यन्‍त निम्‍न ताप पर भौतिकी के अध्‍ययन को क्रायोजेनिक्‍स कहते हैं
  43. श्‍यानता का SI मात्रक प्‍वाइज है
  44. न्‍यूट्रान की खोज जेम्‍स चैडविक ने की थी
  45. परमाणु में प्रोटॉन नाभिक के भीरत रहते हैं
  46. समुद्र का जल नीला जल के कणों द्वारा प्रकाश में प्रर्कीणन के द्वारा दिखाई देता है
  47. प्रोटीन नाइट्रोजन गैस का प्रमुख यौगिक है
  48. सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में विटामिन D का निर्माण होता है
  49. पेनिसिलीन का आविष्‍कार ए. फ्लेमिंग ने किया था
  50. बरनौल का सिद्धान्‍त उर्जा संरक्षण के सिद्धान्‍त पर आधारित है