- मनुष्य का हृदय सामान्य: 75 बार धडकता है
- रक्त दाव को स्फिग्नोमैनोमीटर (Sphygnomanometer) से नापते हैं
- चमगादड रात के समय पराश्रव्य तरंगों की सहायता से उडती है
- शरीर के ताप का नियमन मस्तिष्क के हाइपोथैलमस (Hypothalamus) अंग से होता है
- रक्त का थक्का विटामिन K सहायता से जमता है
- विटामिन D की कमी से सूखा रोग होता है
- चेचक के टीके की खोज एडवर्ड जेनर ने की थी
- केल्विन स्केल पर मानव शरीर का सामान्य ताप 310K होता है
- ऑख के रेटिना पर बस्तु का प्रतिबिक्ब बनता है
- नियासिन की लगातार कमी के कारण पैलाग्रा रोग हो जाता है
- अग्न्याशय की गडबडी के कारण मधुमेह रोग हो जाता है
- मनुष्य के रक्त का रंग लाल हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) के कारण होता है
- मलेरिया रोग फैलाने वाले मच्छर का नाम एनाफ्लीज (Anaphylies) है
- रेबीज की बीमारी को हाइड्रोफोबिया के नाम से जाना जाता है
- विटामिन B की कमी से बेरी-बेरी नामक रोग होता है
- मनुष्य में दाद रोग माइक्रोस्पोरम कवक के कारण होता है
- वनस्पति विज्ञान के जनक थियोफ्रेस्टस हैं
- पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन शारीरिकी कहलाता है
- पौधे में श्वसन पत्तीयों द्वारा होता है
- साधारण मानव में गुणसूत्रों की संख्या 46 होती है
- मानव शरीर के जांघ की हड्डी सबसे लम्बी होती है
- अल्फा किरेटिन नामक प्रोटीन शरीर में त्वचा में उपस्थित रहता है
- हड्डीयों में फॉस्फोरस कैल्शियम फास्फोरस (Calcium phosphorus) के रूप में पाया जाता है
- लैक्टिस अम्ल के एकत्रित होने से मांसपेशियों में थकावट अनुभव होती है
- मनुष्य के प्रत्येक कोशिका में क्रोमोसोम की संख्या 46 होती है
- रिकेटस रोग विटामिन डी की कमी के कारण होता है
- कोशिका का ऊर्जा गृह माइटोकॉण्डिया (Mitochondria) को कहा जाता है
- दॉत मुख्य रूप से डेन्टाइन के बने होते हैं
- यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पस्ट नहीं देख सकता है तो उसमें मायोपिया नामक दृष्टिदोष होगा
- लाल रक्त कोशिकाओं को निर्माण हमारे शरीर में अस्ति-मज्जा में होता है
- मनुष्य की ऑख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब दृष्टिपटल पर बनता है
- मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बडा भाग सेरेब्लम है
- नेत्र दान में मनुष्य की ऑख के कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया जाता है
- मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम के कारण होता है
- शरीर की सबसे छोटी अस्ति स्टैप्स कान में पायी जाती है
- एक स्वस्थ मनुष्य की नाडी सामान्यत: 70 से 80 प्रति मिनट धडकती है
- एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति का सिस्टोलिक रक्तचाप पारा के 80 और 120 मिलिमीटर के बीच होता है
- ऑख में प्रवेश करने वाले प्रकाश का नियंत्रण आइरिस द्वारा किया जाता है
- मलेरिया के परजीवी का नाम प्लैज्मोडियम (Plasmodium) है
- फलों को पकाने के लिए एथिलीन गैस का प्रयोग किया जाता है
- मधुमक्खियों के काटने पर दर्द फार्मिक अम्ल के कारण होता है
- पौधे के तने से हल्दी प्राप्त होती है
- पक्षियों की पूॅछ उन्हें हवा में उडते समय सन्तुलन बनाये रखने में सहायक होती है
- मानव शरीर की सबसे छोटी मांसपेशी स्टेिपिडियस है
- टमाटर का रंग पकने पर लाल क्रोमोप्लास्ट के कारण हो जाता है
- शरीर में रक्ताअल्पता की बीमारी को एनीमिया के नाम से जाता है
- मोतीयाबिन्द रोग ऑख में होता है
- मधुमेह के रोगी के पेशाब में शर्करा की मात्रा अधिक हो जाती है
- मानव शरीर में पानी की मात्रा 70 प्रतिशत होती है
- छोटी ऑत की लंबाई 22 फीट होती है
रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से संबधित प्रश्न
- नाइट्रस ऑक्साइड (nitrous oxide) लाफिंग गैस हाती है
- वाशिंग मशीन का कार्य किस सिद्धांत अपकेंद्रण पर आधारित है
- जेट इंजन रैखिक संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है
- बैगनी रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है
- जल के प्रवाह की दर ‘वेन्चुरीमीटर’ से ज्ञात करते हैं
- इस्पात में ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी
- लेंस की क्षमता का मात्रक डायोप्टर है
- कार्य का मात्रक जूल है
- कैण्डेला मात्रक ज्योति तीव्रता है
- मोनाजाइट थोरियम अयस्क है
- ‘गन मेटल’ तांबा, टिन और ज़िंक अयस्क है
- माइकोलॉजी में कवक का अध्ययन किया जाता है
- कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर पृष्ठ तनाव के कारण नाचते हैं
- पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला एक अवतल लेंस की तरह बर्ताव करता है
- दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक बढ़ता है
- ‘सेकेण्ड पेण्डुलम’ का आवर्तकाल 2 सेकेण्ड होता है
- दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं
- सर्वाधिक कठोर तत्व हीरा होता है
- रेडियोऐक्टिवता (Radioactivity) की खोज हेनरी बेकरल ने की थी
- तेल का एक बैरल लगभग 159 लीटर के बराबर है
- सूर्य के प्रकाश का अवरक्त भाग सौर कुकर को गर्म करता है
- एल.पी.जी गैस में ब्यूटेन और प्रोपेन होता है
- क्रोलाइट एलुमिनियम (Chromatic aluminum) धातु का अयस्क है
- कोबाल्ट ऑक्साइट कॉच में गहरा नीला रंग प्रदान करता है
- गैस की दाव मैनोमीटर से नापे जाते हैं
- परमाणु बिजलीघरों में न्यूक्लीय विखण्डन की क्रिया होती है
- हाइड्रोजन सल्फाइड (Hydrogen sulphide) गैस में से सडे अंडे जैसी गंध आती है
- जल में प्रकाश का वेग 225000 किमी/से. होता है
- इलेक्टॉन न्यूनता वाला परमाणु धन आयन कहलाता है
- ताप बढाने पर द्रवों की श्यानता घट जाता है
- किसी बस्तु का वेग दोगुना करने से उसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है
- सोने के आभूषण बनाने के लिए उसमें तॉबा धातु मिलाई जाती है
- पिटवॉ लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है
- ध्वनि को मापने की ईकाई डेसीबल है
- दूध से दही बनाने वाले जीवाणु को बैक्टेरियम लैक्टिसि एसीडाइ कहते हैं
- कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलने से कमरे का ताप बढ जाता है
- विटामिन E का रासायनिक नाम टेकोफेेेेरॉन है
- कॉपर सल्फेट को गर्म करने पर उसका रंग सफेद हो जाता है
- कच्चे फलों को कृतिम रूप से पकाने के लिए एथिलीन व एसिटिलीन गैस का प्रयोग किया जाता है
- कॉच पर लिखने केे लिए हाइड्रोजन फ्लोराइड अम्ल का प्रयोग किया जाता है
- पृथ्वी से पलायन वेग का मान 1102 किमी/ सेकण्ड
- अत्यन्त निम्न ताप पर भौतिकी के अध्ययन को क्रायोजेनिक्स कहते हैं
- श्यानता का SI मात्रक प्वाइज है
- न्यूट्रान की खोज जेम्स चैडविक ने की थी
- परमाणु में प्रोटॉन नाभिक के भीरत रहते हैं
- समुद्र का जल नीला जल के कणों द्वारा प्रकाश में प्रर्कीणन के द्वारा दिखाई देता है
- प्रोटीन नाइट्रोजन गैस का प्रमुख यौगिक है
- सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में विटामिन D का निर्माण होता है
- पेनिसिलीन का आविष्कार ए. फ्लेमिंग ने किया था
- बरनौल का सिद्धान्त उर्जा संरक्षण के सिद्धान्त पर आधारित है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें