AD

सोमवार, 26 मार्च 2018

COMPUTER GK QUESTION IN HINDI

151. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) बाइट
  • (B) बग
  • (C) यूनिट प्रॉब्लम
  • (D) प्रोग्रामिंग एरर
  • (B) बग
152. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
  • (A) प्रोग्राम
  • (B) सूचना
  • (C) वेबसाइट
  • (D) ऑब्जेक्ट
  • (B) सूचना
153. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?
  • (A) टेस्टिंग
  • (B) डीबगिंग
  • (C) कम्पाइलिंग
  • (D) रनिंग
  • (B) डीबगिंग
154. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) हार्डवेय
  • (C) की-बोर्ड
  • (D) मॉनिटर
  • (B) हार्डवेय
155. DOS का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (B) डिस्क ऑफ सिस्टम
  • (C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
156. इसमें विषम शब्द है ?
  • (A) MS-DOX
  • (B) ACCESS
  • (C) UNIX
  • (D) WINDOWS 98
  • (B) ACCESS
157. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
  • (A) 1960
  • (B) 1965
  • (C) 1969
  • (D) 1975
  • (C) 1969
158. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?
  • (A) बेसिक
  • (B) कोबोल
  • (C) जावा
  • (D) एसेंबली
  • (D) एसेंबली
159. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?
  • (A) ऍप्लिकेशन
  • (B) सिस्टम
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) पैकेज
  • (A) ऍप्लिकेशन
160. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?
  • (A) सिस्टम
  • (B) ऍप्लिकेशन
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) मेमोरी
  • (A) सिस्टम
161. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है ?
  • (A) निम्नस्तरीय भाषा
  • (B) उच्चस्तरीय भाषा
  • (C) पास्कल भाषा
  • (D) कोबोल भाषा
162. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?
  • (A) सॉफ्टवेयर पैकेज
  • (B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
  • (C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
  • (D) सॉफ्टवेयर भाषा
163. यूनिक्स की विशेषताएँ क्या है ?
  • (A) जानसन
  • (B) केन थामसन
  • (C) रमावर्त कैथरीन
  • (D) रॉर्ड फेन्सन
164. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है ?
  • (A) कम्पाइलर
  • (B) असेम्बलर
  • (C) इंटरप्रिंटर
  • (D) प्रोसेसर
165. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ?
  • (A) इंटरनेट
  • (B) इंटरकॉम
  • (C) ईप्रोम
  • (D) इंटरफेस
166. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?
  • (A) यूथ प्रोग्राम
  • (B) फर्म प्रोग्राम
  • (C) स्त्रोत प्रोग्राम
  • (D) लूप प्रोग्राम
167. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?
  • (A) एम. एस. डॉस
  • (B) टाइम शेयरिंग
  • (C) विंडोज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
168. ओरेकल (Oracle) है ?
  • (A) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
  • (C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
169. टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ?
  • (A) नेटवर्किंग
  • (B) संचार
  • (C) एकाउंटिंग
  • (D) DTP
170. C.D.A का तात्पर्य है ?
  • (A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
  • (B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
  • (C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
  • (D) ये सभी
171. रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) Pagemaker
  • (B) Ms-Word
  • (C) Java
  • (D) (A) और (B)
172. MS-Word किसका उदाहरण है ?
  • (A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (C) कम्पाइलर
  • (D) रनिंग प्रोग्राम
173. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?
  • (A) प्रोग्राम कोड
  • (B) सोर्स कोड
  • (C) ह्यूमन कोड
  • (D) सिस्टम कोड
174. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?
  • (A) इंटरप्रिंटर
  • (B) कम्पाइलर
  • (C) कनवर्टर
  • (D) इंस्ट्रक्शन्स
175. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
  • (A) बूटिंग
  • (B) स्टार्टिंग
  • (C) रीबूटिंग
  • (D) सैकंड-स्टार्टिंग
176. POST का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) Program On Self Test
  • (B) Program On System Test
  • (C) Power On Self Test
  • (D) Power On System Test
177. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?
  • (A) ओपन सोर्स
  • (B) प्रॉपराइटरी
  • (C) शेयरवेयर
  • (D) हिडेन टाइप
178. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) पैरेलल प्रोसैसिंग
  • (B) डबल प्रोसैसिंग
  • (C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
  • (D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग
179. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?
  • (A) डेस्कटॉप
  • (B) टर्मिनल
  • (C) हैंडहेल्ड
  • (D) नोड
180. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
  • (A) मेश
  • (B) रिंग
  • (C) बस
  • (D) स्टार
181. नियमों का एक सेट है ?
  • (A) डोमेन
  • (B) यूआरएल
  • (C) रिसोर्स लोकेटर
  • (D) प्रोटोकॉल
182. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?
  • (A) ट्री
  • (B) स्टार
  • (C) मेश
  • (D) रिंग
183. किसका लघु रूप है ?
  • (A) लार्ज एरिया नेटवर्क
  • (B) लोकल एरिया नोड्स
  • (C) लार्ज एरिया नोड्स
  • (D) लोकल एरिया नेटवर्क
184. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
  • (A) नेटवर्क सर्वर
  • (B) डेस्कटॉप
  • (C) नेटवर्क स्विच
  • (D) नेटवर्क स्टेशन
185. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) URL
  • (B) एंकर
  • (C) रेफरेन्स
  • (D) हाइपरलिंक
186. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?
  • (A) CC
  • (B) टू
  • (C) सब्जेक्ट
  • (D) कन्टेन्ट्स
187. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
  • (A) न्यूजग्रुप
  • (B) बैकबोन
  • (C) यूजनेट
  • (D) स्पैम
188. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?
  • (A) समाजवादी पार्टी
  • (B) भारतीय जनता पार्टी
  • (C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
  • (D) लोक जनशक्ति पार्टी
189. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?
  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) सिक्किम
  • (C) असम
  • (D) झारखण्ड
190. HTML का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) Hyper Text Mark Up Language
  • (B) Hyper Tech Mark Up Language
  • (C) Hyper Text Mail Language
  • (D) Hyper Tech Mail Language
191. निम्नलिखित में से इंटरनेट किसके द्वारा चलाया जाता है ?
  • (A) VSNL
  • (B) IETF
  • (C) Inter NIC
  • (D) इनमें से कोई नहीं
192. जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है ?
  • (A) बस
  • (B) रोाडवे
  • (C) गेटवे
  • (D) पाथवे
193. HTTP का उपयोग करती है ?
  • (A) वेबपेज
  • (B) सर्वर
  • (C) वर्कशीट
  • (D) वर्कबुक
194. w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग करता है ?
  • (A) HTTP
  • (B) WBC
  • (C) FTP
  • (D) MTP
195. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) Master Page
  • (B) Home Page
  • (C) First Page
  • (D) Banner Page
196. कंप्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है ?
  • (A) नेट फिट
  • (B) ब्राउजर
  • (C) केबल
  • (D) ये सभी
197. 'org' का संबन्ध किस क्षेत्र से है ?
  • (A) गैर-व्यावसायिक
  • (B) शिक्षा
  • (C) संगठन
  • (D) व्यावसायिक
198. .com डोमेन का संबंध है ?
  • (A) व्यापारिक संस्था
  • (B) व्यक्तिगत विशेषता
  • (C) कला से संबंध
  • (D) ये सभी
199. भारत में इंटरनेट की सुबिधा कब से प्रारंभ हुई थी ?
  • (A) 1992
  • (B) 1993
  • (C) 1994
  • (D) 1995
200. वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से कहलाता है ?
  • (A) User ID
  • (B) User Address
  • (C) URL
  • (D) ये सभी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें