AD

बुधवार, 21 मार्च 2018

COMPUTER GK QUESTION IN HINDI 2

101. CD से आप क्या कर सकते हैं ?
  • (A) पढ़
  • (B) लिख
  • (C) पढ़ और लिख
  • (D) या तो पढ़ या लिख                                         
  • (C) पढ़ और लिख
102. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?
  • (A) मैग्नेटिक डिस्क
  • (B) मेमोरी डिस्क
  • (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
  • (D) ये सभी
  • (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
103. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?
  • (A) मेमोरी
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) आउटपुट डिवाइस
  • (D) माइक्रो प्रोसैसर
  • (D) माइक्रो प्रोसैसर
104. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?
  • (A) आउटपुट डिवाइस
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ऑब्जेक्ट डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
105. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?
  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) आंतरिक मेमोरी
  • (C) प्राथमिक स्टोरेज
  • (D) ये सभी
  • (D) ये सभी
106. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
  • (A) क्रैशिंग
  • (B) ट्रैकिंग
  • (C) फॉर्मेटिंग
  • (D) डाइसिंग
  • (C) फॉर्मेटिंग
107. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
  • (A) फ्लॉपी
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) CD
  • (D) RAM
  • (D) RAM
108. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?
  • (A) डिवाइस
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी
  • (C) सेकेंडरी
109. डीवीडी (DVD) क्या है ?
  • (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
  • (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
  • (C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
  • (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क
  • (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
110. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?
  • (A) DIMM
  • (B) BUS
  • (C) ALU
  • (D) Register
  • (C) ALU
111. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?
  • (A) पेरिफेरल्स
  • (B) फ्लैश मेमोरी
  • (C) CMOS
  • (D) BUS
  • (D) BUS
112. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
  • (A) मदर बोर्ड
  • (B) फादर बोर्ड
  • (C) की बोर्ड
  • (D) ये सभी
  • (A) मदर बोर्ड
113. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) पब्लिक कंप्यूटर
  • (B) पर्सनल कंप्यूटर
  • (C) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (D) (B) और (C) दोनों
  • (B) पर्सनल कंप्यूटर
114. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) रिंग
  • (B) पोर्ट
  • (C) बस
  • (D) येश
  • (B) पोर्ट
115. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
  • (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
  • (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
  • (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
  • (D) इण्डियन विजनेस मशीन
  • (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
116. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?
  • (A) BUS
  • (B) MINI
  • (C) USB
  • (D) MIDI
  • (D) MIDI
117. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) प्रोसैसर
  • (C) सेमी कंडक्टर
  • (D) कोप्रोसैसर
  • (A) मदरबोर्ड
118. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
  • (A) CPU
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) डिस्क ड्राइव
  • (D) हार्डवेयर
  • (C) डिस्क ड्राइव
119. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?
  • (A) हार्ड डिस्क
  • (B) ROM
  • (C) RAM
  • (D) सर्किट बोर्ड
  • (D) सर्किट बोर्ड
120. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?
  • (A) CPU
  • (B) पेरिफेरल डिवाइस
  • (C) स्लॉट
  • (D) पेग्स
  • (C) स्लॉट
121. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
  • (A) बिट
  • (B) मेगाबाइट
  • (C) गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • (A) बिट
122. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?
  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) सिस्टम बस
  • (C) ALU
  • (D) इनपुट यूनिट
  • (B) सिस्टम बस
123. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?
  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) सोर्स कार्ड
  • (C) ओब्जेक्ट कार्ड
  • (D) एसेंबिल लैंग्वेज
  • (A) मशीन लैंग्वेज
124. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
  • (A) निकोलस बर्थ
  • (B) जिम क्लार्क
  • (C) निकोलस बर्थ
  • (D) जॉन. जी. कैमी
  • (D) जॉन. जी. कैमी
125. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
  • (A) 1955
  • (B) 1968
  • (C) 1964
  • (D) 1975
  • (C) 1964
126. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
  • (A) मिक्स चार्ट
  • (B) चार्ट
  • (C) फ्लोचार्ट
  • (D) हल चार्ट
  • (C) फ्लोचार्ट
127. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
  • (A) COBOL
  • (B) BASIC
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN
  • (D) FORTRAN
128. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?
  • (A) ग्राफिक कार्य
  • (B) व्यावसायिक कार्य
  • (C) वैज्ञानिक कार्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • (B) व्यावसायिक कार्य
129. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?
  • (A) BASIC
  • (B) COBOL
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN
  • (B) COBOL
130. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?
  • (A) C++
  • (B) COBOL
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN
  • (B) COBOL
131. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?
  • (A) माइक्रोसॉफ्ट
  • (B) इंफोसिस्टम
  • (C) सन माइक्रोसॉफ्ट
  • (D) IBM
  • (C) सन माइक्रोसॉफ्ट
132. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?
  • (A) कोबोल भाषा
  • (B) फोरट्रान भाषा
  • (C) मशीन भाषा
  • (D) बेसिक भाषा
  • (C) मशीन भाषा
133. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
  • (A) जावा
  • (B) पास्कल
  • (C) कोबोल
  • (D) बेसिक
  • (A) जावा
134. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?
  • (A) लैपटॉप कंप्यूटर
  • (B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • (C) सुपर कंप्यूटर
  • (D) वेब सर्वर्स
  • (D) वेब सर्वर्स
135. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) C
  • (C) BASIC
  • (D) हाई लेवल लैंग्वेज
  • (A) मशीन लैंग्वेज
136. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?
  • (A) लो लेवल लैंग्वेज
  • (B) हाई लेवल लैंग्वेज
  • (C) एसेंबिल लैंग्वेज
  • (D) मशीन लैंग्वेज
  • (B) हाई लेवल लैंग्वेज
137. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?
  • (A) लॉजिकल एरर
  • (B) कम्पाइलर एरर
  • (C) मशीन एरर
  • (D) ये सभी
  • (A) लॉजिकल एरर
138. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?
  • (A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
  • (B) न्यूमैरिक कोड
  • (C) जावा लैंग्वेज
  • (D) ये सभी
  • (B) न्यूमैरिक कोड
139. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?
  • (A) हेक्साडेसिमल
  • (B) ओक्टल
  • (C) बाइनरी
  • (D) दशमलव
  • (C) बाइनरी
140. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
  • (A) KB
  • (B) TB
  • (C) MB
  • (D) GB
  • (B) TB
141. बिट किसका का लघु रूप है ?
  • (A) मेगाबाइट
  • (B) बाइनरी लैंग्वेज
  • (C) बाइनरी डिजिट
  • (D) बाइनरी नंबर
  • (C) बाइनरी डिजिट
142. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?
  • (A) 64
  • (B) 16
  • (C) 8
  • (D) 512
  • (C) 8
143. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?
  • (A) बिट
  • (B) बाइट
  • (C) मेगाबाइट
  • (D) ये सभी
  • (A) बिट
144. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ?
  • (A) 4096
  • (B) 1024
  • (C) 612
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • (B) 1024
145. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?
  • (A) 1
  • (B) 4
  • (C) 2
  • (D) 8
  • (C) 2
146. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
  • (A) अल्फा सिस्टम
  • (B) नंबर सिस्टम
  • (C) बाइट सिस्टम
  • (D) कोडिंग सिस्टम
  • (D) कोडिंग सिस्टम
147. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
  • (A) बाइट
  • (B) बिट
  • (C) मेगाबाइट
  • (D) फाइल
  • (B) बिट
148. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?
  • (A) एक विशेष सीडी
  • (B) एक सॉफ्टवेयर
  • (C) एक प्रकार का सर्किट
  • (D) एक कंप्यूटर गेम
  • (C) एक प्रकार का सर्किट
149. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
  • (A) डिजिटल डाटा
  • (B) एनालाग डाटा
  • (C) मॉडेम डाटा
  • (D) वाट्स डाटा
  • (A) डिजिटल डाटा
150. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ?
  • (A) ऍप्लिकेशन
  • (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (C) नेटवर्क
  • (D) यूटिलिटी
  • (D) यूटिलिटी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें